
खबर सागर
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आपदा के चलते बंद हुई सड़कों व बाढ़ से प्रभावित लोगों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से फीडबैक मांगा जिस पर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो सड़के बंद हुई हैं ।
उनको खोलने का काम लगातार किया जा रहा है और इसके तहत अभी तक सैकड़ो सड़कें खोली जा चुकी हैं।
मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि जो पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं वहां पर वैकल्पिक पुल फिलहाल तैयार किया जा रहे हैं ।
ताकि आवाजाही में लोगों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।