
खबर सागर
लिबरहेड़ी गन्ना विकास सिमिति कीचेयरमैन बनी नीशू राठी
मंगलौर के लिबरहेड़ी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन पद पर जीत हासिल कर विजयी रही इस मे 8 डायरेक्टर में से 7 डायरेक्टर ने नीशू राठी के पक्ष में मत किया जिसको लेकर गन्ना विकास सिमिति में भारी उत्साह का माहौल रहा ।
वही विनोद कुमार को गन्ना सिमिति का वॉयस चेयरमैन बनाया गया है
इस मौके पर चेयरमैन नीशू राठी ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की आभारी है कि उन्हें चेयरमैन बनने का मौका दिया वह अब किसानों के हितों में कार्य करेंगी
वही नीशू राठी के प्रतिनिधि सुशील राठी ने भी भाजपा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र के सभी गाँवों के लोगों ने उनकी पत्नि को जिताने में कड़ी मेहनत की
वाइस चेयरमैन विनोद कुमार ने चेयरमैन नीशू राठी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आभारी है नीशू राठी और सुशील राठी के उन्हें वाइस चेयरमैन बनने का मौका दिया है।