
खबर सागर
माता कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में नन्हें बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक की छटा
श्री माता कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या प्राथमिक वर्ग के नन्हें बच्चों के नाम रही ।
प्राथमिक वर्ग की ऐच्छिक व अनिवार्य दोनों सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नरेंद्रनगर ने पहला स्थान प्राप्त कर ।
अपने हुनर का परचम लहराया, वहीं सरस्वती शिशु मंदिर दोनों प्रतियोगिताओं में दूसरे स्थान रहा ।
नन्हे बच्चों ने देश के अलग-अलग हिस्सों की विभिन्न लोक संस्कृतियों पर आधारित लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को ऐसा मंत्र मुग्ध किया कि, श्रोताओं की करतल ध्वनि से पंडाल गुंजायमान हो उठा ।
बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित भावगान की प्रस्तुतियों ने भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य गाथाओं की याद दिलाते हुए दर्शकों में रोमांच पैदा कर दिया।
मेला समिति के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, संयोजक राजेंद्र विक्रम पंवार, सलाहकार विनोद गंगोटी, मेला सचिव व उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी अंतिम प्रस्तुति तक पंडाल में जमे रहे ।