गुलदार ने उप प्रभागीय वनाधिकारी व दो वन कर्मियों को किया घायल

खबर सागर
देवप्रयाग विधानसभा के मलेथा क्षेत्र में हमलावर गुलदार ने आज उप प्रभागीय वनाधिकारी और दो वन कर्मियों पर भी हमला कर उन्हे घायल कर डाला जिन्हे आनन फानन में बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया ।
गुलदार के हमलवार होने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया, गुलदार खुलेआम घर में घुसने से लेकर आवासीय बस्तियों के इर्द गिर्द दौड़ने लगा और एक के बाद एक हमले करने लगा लेकिन आखिरकार अंत में वन विभाग के शिकारी ने गुलदार को मार गिराया दरअसल हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय जनता में उस वक्त अफरा तफरी मच गई ।
हमलवार गुलदार मानवीय बस्तियों में आ धमका और एक के बाद एक हमले करने लगा पहले गुलदार यहां एक दुकान में घुसा वन विभाग के कर्मचारी उसे ट्रेंकुलाइज अर्थात बेहोश कर पाती कि इससे पहले गुलदार वहां से भाग गया लेकिन फिर भी गुलदार को खोजने में वन विभाग ने हार न मानी, ड्रोन के जरिए भी गुलदार को जंगल की ओर दौड़ाया गया ।और फिर गुलदार को काफी संघर्ष के बाद शिकारी ने मार गिराया ।
बता दें कि बीते दिन से आज तक गुलदार कुल 8 हमले कर चुका था इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भी गुलदार और वन विभाग टीम के बीच हुए संघर्ष को देख रहे थे।