उत्तराखंड
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मालन पुल का किया शिलान्यास

खबर सागर
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार पहुंच कर मालन नदी पर स्थित पुल का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि 26करोड़ लागत की मॉर्डन टेक्नोलॉजी से पुल के सभी पिलर बदले जगाएंगे।
बता दें कि बीती बरसात में 13जुलाई को मालन पुल का एक पिलर टूट गया था और नदी के उफान में रहने तक भाबर क्षेत्र का संपर्क कोटद्वार से कट गया था।
पुल का शिलान्यास होने से क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर करते हुए विधान सभा अध्यक्ष के प्रयासो का आभार जताया ।