
खबर सागर
विकासनगर अंतर्गत ढकरानी क्षेत्र में शक्ति नहर में डूबकर लापता हुए पिता पुत्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, जिसको लेकर एसडीआरएफ और जल पुलिस देर रात से ही इस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
दरअसल आपको बता दें कि कल देर रात गृहक्लेश से परेशान 30 वर्षीय युवक सनी ने अचानक शक्ति नहर में छलांग लगा दी ।
जिसको डूबता देख पीछे से उसके पिता 58 वर्षीय बालकराम ने भी उसे बचाने के चक्कर में शक्ति नहर में छलांग लगा दी।
जिसके चलते दोनों ही व्यक्ति पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी।
जिसके चलते मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने शक्ति नहर में डूबकर लापता हुए लोगों की तलाश में सर्च आपरेशन शुरू किया ।
लेकिन बरसात के चलते नहर में पानी अधिक होने और अंधेरा अधिक हो जाने के चलते उनका कोई पता नहीं चल पाया।
जिसको देखते हुए आज सुबह फिर से एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से सर्च आपरेशन शुरू किया गयाI
लेकिन रेस्क्यू टीम को दोपहर तक भी कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।