उत्तराखंडमनोरंजनसामाजिक

टटोर महासू व चालदा देवता की तीन दिवसीय डोरिया दर्शन कार्यक्रम का समापन

खबर सागर

नैनबाग टटोर में आयोजित महासू व चालदा महाराज देवता की तीन दिवसीय डोरिया दर्शन कार्यक्रम रात्रि जागरण के साथ संपन्न हुआ । जिसमें गायक अनूप चांटा के भजनों पर ग्रामीण रात भर थिरके ।

बुधवार को ग्राम टटोर सौड में महासू देवता के मंदिर में आयोजित रात्री जागरण कार्यक्रम में भारी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी ।

जिसमे रात्री जागरण में स्थानीय गायक कलाकार मोहन लाल निराला ने नागदेवता व भद्राराज देवता के भंजनों के साथ शुरुआत की ।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के गायक कलाकार अनूप चांटा ने भगवान शिवजी व महासू देवता की प्रस्तुती के साथ आरंभ की । जिसमे रात भर जागरण कार्यकम में भजनो पर श्रद्वालुओं ने समा बांधे रखा, और भंजनों पर जमकर थिरके ।

कार्यकम में ग्रामीणो द्वारा गांव की सभी ध्याणीयो को स्मृति चिन्हन व शौल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

वही आज प्रातः 3 बंजे महासू व चालदा की डोरिया ग्राम टटोर से अपने थान हनोल के लिए ग्रामीणो ने हर्ष उल्लास के साथ विदाई दी गई । और देवता से सुखः शांती की प्रार्थना की है।
इस मौके पर सत्य सिंह रावत,गजे सिंह रावत , खजान सिंह,डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, जबर सिंह पंवार, अर्जुन सिंह रावत , जबर सिंह,गंभीर सिंह रावत,वीरेंद्र सिंह रावत, दीवान सिंह, शरण सिंह पंवार,रणवीर सिंह,आनंद सिंह सजवाण , जयपाल सिंह, अजय सिंह, सिकन्दर सिंह, महेश तोमर , अनिल सिंह रावत ,विमला देवी बवीता देवी ,बाला देवी ,अमिता देवी ,सविता देवी आदि उपिस्थत थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!