उत्तराखंडपर्यटन

वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खुले मदमहेश्रर के कपाट

खबर सागर

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्रर की चल विग्रह उत्सव डोली हर्ष उल्लास के साथ मदमहेश्रर धाम पहुंची । जहां आज मदमहेश्रर धाम के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये हैं ।

भगवान मदमहेश्रर के पावन अवसर पर 355 तीर्थ यात्री कपाट खुलने के साक्षी बने ।

इस पावन अवसर पर भगवान मदमहेश्रर के मुख्य मन्दिर से सहित सहायक मन्दिरों को आठ कुन्तल फूलों से सजाया गया ।

इस मौके पर कुछ दानियों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया ।

भगवान मदमहेश्रर के कपाट खुलने के बाद मदमहेश्रर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर रौनक लौटने लगी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!