
खबर सागर
आज धर्मनगरी हरिद्वार में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने मालवीय घाट पर गंगा पूजन के साथ परशुराम जयंती पर हवन यज्ञ और पूजन किया।
अखंड परशुराम अखाड़े ने इस अवसर पर शस्त्रों की पूजा भी की, परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में संतों ने भी प्रतिभाग किया।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल का कहना है कि आज भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव हरिद्वार में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की ओर से बड़े धूमधाम से परशुराम जी का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है ।
संजय पालीवाल का कहना है कि सभी लोगों को भगवान परशुराम के आचरणों पर चलने की शपथ लेनी चाहिए जिससे कि विश्व कल्याण हो सके ।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि भगवान परशुराम आठ चिरंजीवियों में से एक हैं जो कि आज भी धरती पर मौजूद हैं ।
और आज के समय में भी धर्म की रक्षा कर रहे हैं, आज हरिद्वार ऋषिकुल के पास मालवीय घाट पर 51 ब्राह्मणों के साथ गायत्री पाठ कर उनका प्रकट उत्सव मनाया गया है ।
उन्होंने बताया कि आज के समय में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के साथ शस्त्र का ज्ञान भी अति आवश्यक है।