
खबर सागर
लखवाड़ बांध विकास एवं सहकारी श्रम समिति के अध्यक्ष बने डा.बिरेन्द्र सिंह रावत
लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित व विस्थापित को लेकर क्षेत्र के कास्तकारों की बैठक यमुना पुल में आयोजित हुई । जिसमें नवीन कार्यकारणी की चर्चा के साथ सर्व सहमति डा. विरेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष चुना गया ।
बुधवार को 300 मेगावाट लाख वांड बांध परियोजन की आयोजित बैठक में लखवाड़ बांध विकास एवं सहकारी श्रम समिति के अध्यक्ष पद को लेकर काफी रस्सा कस्सी व सहमती बनाने में कई दौर की हुई ।
जिसमें देर शाम तक आम सहमती से डा. विरेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष चुना गया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष रावत ने सभी का आभार जताए हुए सभी को साथ लेकर कास्तकरों की हर समस्याओं को एक जुट होकर समाधान करेंगे । साथ कार्यकारणी का विस्तार शीघ्र किया जायेगा ।
बैठक में लखवाड़ बांध विकास एवं सहकारी श्रम समिति के अध्यक्ष नव निर्वाचित अध्यक्ष डा विरेद्र सिंह रावत,प्रदीप कवि (बिट्टू ) महिपाल सिंह सजवाण ,स्वराज सिंह तोमर, सब्बल सिंह राणा,आनंद तोमर, जयपाल सिंह राणा, आन्दन सिंह सजवाण, सीया सिंह चौहान, गम्भीर सिंह रावत, सिकन्दर सिह रावत, महिपाल सिंह, सरदार सिंह आदि उपस्थि थे ।



