
खबर सागर
जंगलो को आग से बचाने को लेकर पोखरी में नागनाथ रेंज द्वारा डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं के साथ गोष्ठी व जनजागरूकता रैली निकाली ।
रैली के माध्यम से जंगलो को आग से बचाने का आवाहन किया गया ।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में जंगल इन दिनों वनाग्नि की चपेड में है । जंगलो में आग लगाने वाले 13 लोगो को पकड़ा भी गया है ।
लेकिन आग की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है ।
जंगलो को बचाने को लेकर पोखरी में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की नागनाथ रेंज द्वारा डिग्री कालेज में जाकर छात्र छात्राओं के साथ गोष्ठि की गई और जनजागरूकता रैली निकाली गई ।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा कि जंगलो को बचाना न सिर्फ वन विभाग की बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है ।
जल, जमीन, और जंगलो को बचाने के लिए सभी लोगो को आगे आना चाहिए ।