
खबर सागर
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात की अगुवाई में आज विकासनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नशा छोड़ों भारत जोड़ो सत्याग्रह अभियान के तहत एक जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जो मुख्य बाजार के पहाड़ी गली चौक से शुरू होकर डाकपत्थर तिराहे पर जाकर सम्पन्न हुई। इस दौरान नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने इस दौरान बताया कि प्रदेश में युवाओं में बढ़ती नशे की रोकथाम के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है, ताकि हमारा प्रदेश नशा छोड़कर भारत को जोड़ सके। बताया कि नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जल्द प्रदेश सरकार से अनुरोध किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता नवप्रभात ने यूसीसी को लेकर भी सवाल खड़े किए।
उन्होने ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप जैसे मुद्दे पर कानूनी मान्यता देना हमारी सनातनी परंपरा के विरुद्ध है, जिसके लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा ।