मुख्यमंत्री ऑन चारधाम यात्र व मानसून सीजन तैयारी पर समीक्षा

खबर सागर
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में वनाग्नि की रोकथाम, चार धाम यात्रा और मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक हुई ।
जिसमें वन विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, स्वास्थ्य विभाग और पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई_ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बढ़ती वनाग्नि की घटना ऑन को रोकने के लिए संबंधित सभी वन अधिकारियों को फील्ड में काम करने के आदेश दिए हैं ।
उन्होंने कहा कि वनाग्नि से निपटने के लिए सभी प्रयास किया जा रहे हैं सरकार सभी चीजों को मॉनिटरिंग कर रही है ।
बैठक में चारधाम यात्रा और मानसून सीजन को लेकर भी अब तक हुई तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा की तैयारीयों की समीक्षा की गई है ।
जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की शिक्षा को देखते हुए आपदा नियंत्रण विभाग ने भी तैयारी कर ली है जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी न उठानी पड़े_ उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड के लिए एक उत्सव है ।
और सरकार चाहती है की यात्रा बेहतर तरीके से हो। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु से भी अपील की है कि यात्रा करने के लिए शांतिपूर्ण रवैया अपनाए ।
वहीं अयोध्या में उत्तराखंड भवन के निर्माण के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ।
भूमि की रजिस्ट्री होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि जल्द ही भवन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी जिससे उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा ।
हाल ही में कई राज्यों में चुनाव प्रचार करके लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बने के लिए तैयार है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है