
खबर सागर
रुद्रपुर नर्स हत्याकांड में अब एसएसपी ने गठित की एसआईटी
ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में कोलकाता जैसे हुए नर्स हत्याकांड में आखिरकार काफी जद्दोजहद ओर राजनीतिक दखल के बाद अब एसएसपी ऊधम सिंह नगर को एसआईटी का गठन करना पड़ गया। अपने खुलासे वाली कार्यवाही पर यू टर्न लेना पड़ गया है। एसएसपी द्वारा गठित SIT के प्रयवेक्षण अधिकारी— पुलिस अधीक्षक अपराध/ ट्रैफिक ऊधमसिंहनगर चंद्रशेखर घोड़के होंगे तथा एसआईटी प्रभारी अधिकारी — पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर मनोज कत्याल व टीम प्रभारी— क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर निहारिका तोमर सहित अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।
विदित हो कि रुद्रपुर के फुटेला अस्पताल में तैनात नर्स तस्लीम जहां का 08 को रुद्रपुर ओर रामपुर जनपद के बॉर्डर पर डिबडिवा में शव कंकाल के रूप मिला था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के खुलासे को फर्जी करार दिया और छात्रों के एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद लगातार समाजिक लोग, राजीनितिक, एनजीओ समेत तमाम संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। लगातार हों रहे प्रोटेस्ट के चलते एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी को मजंबूरन एसआईटी का गठन करना पड़ गया।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा, SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को घटना के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना तथा घटना की हाई क्वालिटी फॉरेंसिक जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
महिलाओं एवम महिला अपराधो के प्रति ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरा एवम भौतिक साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त को 14 अगस्त 2024 को जेल भेजा जा चुका है।
एसआईटी द्वारा घटना के संबंध में अलग अलग विभिन्न पहलुओं पर विवेचना कर ठोस तकनीकी तथा भौतिक साक्ष्य संकलित किये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक ऊधमसिंहनगर एसआईटी द्वारा की जा रही, कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।