
खबर सागर
जहां एक ओर चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। वही केदार घाटी के जंगल फिर भीषण आग की चपेट में आ गया है। जिससे पर्यावरण के क्षेत्र में भारी नुकशान व वन संपदा जल कर राख हो रही है।
बता दे कि केदार घाटी के अधिकांश जंगल एक बार फिर भीषण आग की चपेट में आ गयें है ।
जंगलों के भीषण आग की चपेट में आने से लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो गयी है तथा जंगलों में निर्भीक विचरण करने वाले जीव – जन्तुओं के जीवन पर संकट के बादल मड़राने लगे है ।
वन विभाग व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास तो किये जा रहे हैं ।
मगर आग का विकराल रूप धारण करने से आग पर काबू पाना चुनौती बनी हुई है ।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगलों में नमी न होने के कारण आग विकराल रूप धारण के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भारी क्षति हो रही है ।