उत्तराखंडमनोरंजनसामाजिक

साहित्यकार रचियता देवेन्द्र प्रसाद चमोली को डांडी – कांठी एवार्ड से सम्मानित

खबर सागर

साहित्यकार रचियता देवेन्द्र प्रसाद चमोली को डांडी –
कांठी एवार्ड से सम्मानित

अपनी लोक संस्कृति के संरक्षक व सर्बधन के प्रति सजग साहित्यकार व गढ़वाली रामयण के रचियता देवेन्द्र प्रसाद चमोली को संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज जी ने डांडी – कांठी एवार्ड प्रदान किया है। जिस पर क्षेत्र वासीयों ने खुशी जाहिर की है।

हाल में देहरादून संस्कति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जनपद टिहरी गढवाल के प्रखड जौनपुर के ग्राम पापरा थत्यूड़ निवासी साहित्यकार व गढ़वाली रामयण के रचियता देवेन्द्र प्रसाद चमोली का साहित्य के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है ।
जिन्हें स्थानीय लोक गीत से अपनी जीवन की शुरुआत । साथ ही देवेन्द्र प्रसाद चमोली के आकाशवाणी नजीबाद से गढवाली गीत का प्रसारण होता हुआ ।
उसके बाद धीरे धीरें साहित्य के क्षेत्र कदम बढते गढ़वाली बोली भाषा में रामयण ग्रंथ का विमोचन के साथ हर जगह उपलब्ध के बाद सरकारी विद्यालयों की पुस्तकालय में भी । उपलब्ध हुई ।

इसी के चलते आज साहित्यकार व गढ़वाली रामयण के रचियता देवेन्द्र प्रसाद चमोली को संस्कृति विभाग द्वारा डांडी कांठी क्लब द्वारा साहित्य सृजन के क्षेत्र मे संस्कृति मंत्री सतपाल जी महाराज जी द्वारा ” डांडी कांठी एवार्ड से नवाजा गया ।

साहित्यकार व गढ़वाली रामयण के रचियता देवेन्द्र प्रसाद चमोली ने बताया कि अभी तक प्रदेश की की भाषा में गढ़वाली रामयण के रचनाकार , प्रदेश भाषा में श्रीमद् भागवत गीता, गढवाली अमृतवाणी, राष्ट्रीय पटल पर लोक भाषा में रामायण एवं गीता को प्रदर्शित किया । उत्तराखंड दूरदर्शन केन्द्र पर राम कथा का प्रवचन, तथा प्रत्येक विद्यालयों में सहित्य उपल्बध किए गए । जो कि आने वाली पीडी को एक सीख मिलेगी ।

जिस पर क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पवार,ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला उपाध्यक्ष भोला परमार, जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल, जिपं सदस्य देवेन्द्र सिंह पंवार,जेष्ट प्रमुख सरदार सिह कंडारी, रतनमीणी भट, महिपाल सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत,कुंवर सिंह पवार, हीरामणि गॉड, अकबर सिह पंवार, सत्य प्रसाद लेखवार,वीरेंद्र चंदेल, सुनील थपलियाल, रमेश नौटियाल आदि ने इस खुशी जताते हुए उज्जल भविष्य की कामना की  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!