
खबर सागर
देश का 76 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
देश का 76 वें गणतंत्र दिवस पर प्रातः प्रभात फेरी निकाली व झंडारोहण कर रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम मनाया जा रहा है।
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, विद्या मंदिर व विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं देवासी पब्लिक स्कूल प्रातः फेरी निकाल कर देश के अमर शहीदों के याद में नारें लगाए ।
वही सभी सरकारी व गैर स्कूलों एवं कार्यालयों में ध्वजारोहण किया।
इस दौरान छात्र – छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गति, भाषण, गढ़वाली, गुजराती, राजस्थानी आदि गति व नृत्य की सुन्दर और विभिन्न प्रस्तुतीयां दी ।
छात्रा कशिश ने देश भक्ति गीत में – देश मेरा रंगीला रंगीला की प्रस्तुती दी । इसके अलाव छात्र- छात्राओं द्वारा माघ -फागुन व जौनपुरी तांदी की सुदर प्रस्तुती प्रस्तुत की ।
इस मौके पर डा. चन्द्रशेखर नौटियाल अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेद्र सिंह पंवार,
एसएमसी अध्यक्ष गम्भीर सिंह, अतुल नौटियाल, कैलाश रावत, मनोज नेगी, वीर सिंह, अनामिका भट्, शमशाद खान, शोभा, अरविन्द हनुमंती, कुलवीर रावत, अजित नेगी,मनोरमा मनवाल,
राकेश फौजी, राकेश जौनपुरी,
सविता रमोला, प्रमिला,रंजिता आदि उपस्थित थे ।