
खबर सागर
‘जनपद टिहरी गढ़वाल में सांस्कृतिक उत्सव के तहत मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्राम पंचायतों के आंतरिक भाग के साथ मोटर मार्गों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ चला स्वच्छता अभियान।
उत्तराखण्ड में उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक ‘सांस्कृतिक उत्सव‘ मनाया जा रहा है।
डीएम मयूर दीक्षित ने की अपील –
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में रविवार को ‘सांस्कृतिक उत्सव‘ के तहत मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम पंचायतों के आंतरिक भाग के साथ मोटर मार्गों, प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर जन सहभागिता के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। तथा 22 तक उत्सव के रूप मनाने की अपील ।
महिला मंगल ने दीपोत्सव मनाने की किया प्रेरित –
इस अवसर पर महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही 22 जनवरी को सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
देवप्रयाग में सांस्कृति कार्यकम का आयोजन –
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि देवप्रयाग के भगवान रघुनाथ जी के मंदिर को फूल मालाओं और इलेक्ट्रिक बल्बों से भव्य एवं दिव्य रूप में सजाया गया है तथा देवप्रयाग घाट को भी प्रकाशमान किया गया है। रविवार 14 जनवरी को मंदिर परिसर, देवप्रयाग घाट सहित क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के अवसर पर आज देवप्रयाग मुख्य मार्ग से भगवान रघुनाथ जी के मंदिर तक श्रद्धालुओं द्वारा पैदल चलकर भजन-कीर्तन तथा भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में इस्कॉन अनुयायियों एवं देश विदेश के पर्यटकों द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही पांडव नृत्य एवं लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। संध्या में दीप प्रज्वलन कर गंगा आरती, संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोकों का उद्घोष तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।
तपोवन घाट की सफाई
एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी ने बताया कि नगर पालिका तपोवन के तत्वाधान में गौ घाट तपोवन में पर्यटकों, पर्यावरण मित्रों एवं निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया।
मंदिरों में सफाई अभियान चलाया –
एसडीएम टिहरी संदीप ने बताया कि तहसील कर्मचारियों एवं अन्य लोगों द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर जाखणीधार एवं आस पास सफाई की गई।
कुंजापुरी व सुरकुण्डा मंदिर में चलाया अभियान –
एएमए जिला पंचायत ने ग्रामीण बजारों में, ईओ नरेंद्रनगर ने नरेंद्रनगर शहर के मंदिरों परिसरों, पर्यटन अधिकारी ने टिहरी झील कोटी में तथा जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों के आंतरिक भाग के साथ मोटर मार्गों में जन सहभागिता से सफाईकर्मी कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही। इसके साथ ही कुंजापुरी मंदिर, शिव मंदिर हिंडोलाखाल, आगराखाल मंदिर, सुरकुण्डा मंदिर सहित धनोल्टी के अन्य मंदिर परिसरों में साफ-सफाई की गई।