
खबर सागर
ऑन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखो रूपये का चूना लगा चुके साइबर ठग के सरगना को साइबर थाना रुद्रपुर टीम ने जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
आरोपी सोशल मीडिया साईट्स में विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ितों से पैसा जमा करवाते थे। आरोपी धोखाधड़ी के लिए दूसरें व्यक्तियों की आईडी से ली कई सिमकार्ड्स और पैसो के लिए बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहा था। जांच के दौरान टीम को 1 करोड़ की धनराशि का लेनदेन प्रकाश में आया है। साइबर थाने के इंस्पेक्टर ललित जोशी ने बताया की जनपद अल्मोड़ा में शिक्षा विभाग में नियुक्त पीड़ित द्वारा माह फरवरी 2024 में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था की उन्होनें फेसबुक में एक ट्रैडिंग बिजनेस का मैसेज देखा जिसके लिंक पर क्लिक करने पर उनका सम्पर्क एक विदेशी वाट्सअप नम्बर से हुआ।
इस नम्बर पर चैंटिग करने पर उन्होने एक वाट्सअप ग्रुप में जुडने के लिए बताया और *DITIGAMAX एप्लिकेशन डाउनलोड़* कर इन्वेस्ट करने के लिए बताया गया । इस एप्लिकेशन में ट्रेडिंग करने के लिये उनके द्वारा वाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 30 लाख रुपये की धनराशी जमा करायी गयी। जब उसके द्वारा निकासी करनी चाहे तो पैसे नही निकले जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
मुकदमा दर्ज के बाद जब साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपी के खिलाफ कई अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद आरोपी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से टीम ने 3 मोबाइल, एक लैपटॉप, 7 चैक बुक, 7 एटीएम कार्ड, आधार पैन और मुहर बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चंदन कुमार यादव मलिकपुर जिला भागलपुर बिहार हाल निवासी डी 162 मुरलीपुरा स्कीम सीकर रोड जयपुर राजस्थान बताया। आरोपी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड सहित 11 राज्यो में मुकदमे दर्ज है।