
खबर सागर
खेल प्रतिभा निखारने को 6 वां नव युवा समिती नैनबाग द्वारा दो दिवसीय कब्बडी तीन व्यक्ति प्रतियोगित राइका नैनवाग के खेल मैदान में समापन हुई । जिसमे ग्राम नैनगांव 3 अंक से विजय रही ।
राजकीय इंटर कालेज नैनबाग में नव युवा समिती नैनबाग का 6 वां कब्बडी तीन व्यक्ति प्रतियोगिता का पहला मैच कमेटी व जीआईसी नैनबाग के बीच खेला गया । जिसमे कमेटी की टीम विजय रही ।
प्रतियोगिता में विभिन क्षेत्र से 24 टीमों में ए ग्रुप मे 60 – 62 किलो व बी ग्रुप मे 70 से 72 किलो के खिलाड़ीयों ने प्रतिभा किया ।
फाईनल कब्बडी का मुकाबला ग्राम नैनगांव व कमेटी के बीच खेला गया । जिस पर नैनगांव ने 28 अंक व कमेटी ने 25 पर ही सिमिट गई । और नैनगाव 3 अंक से विजय रही ।
समिती के अध्यक्ष शुभम चौहान ने बताया कि कत्बडी तीन व्यक्ति प्रतियोगिता विगत छः साल से आयोजन होता आ रहा है।
इस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर,समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक रावत कोषाध्यक्ष रोहित सचिव ऋषभ चौहान निर्णयक प्रवीन कुमार व पंकज चौहान आदि उपस्थित रहे ।