
खबर सागर
जौनपुर के राइका दौंक में गोष्टी व विभिन प्रतियोगिताओं का आयोजन
शिक्षा उन्मूलन, नशा व यातायात नियमो की जानकारी को लेकर जौनपुर के पुलिस चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा रांइका दौंक में किया विभिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें निवंध में चित्रकला
जौनपुर के पुलिस चौकी कुमाल्डा के राजकीय दोंक में छात्र छात्राओं में जन जागरूकता पर नशा उन्मूलन, यातायात नियमों आदि पर एक गोष्टी का आयोजान किया गया । जिसमें विद्यालय के अध्यतंरण
कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वी के छात्र-छात्राओ को नशा उन्मूलन, नशे से मानव शरीर में होने वाले दुष्प्रभावो व होने वाली अन्य सामाजिक एंव आर्थिक कुप्रभा से तथा यातायात नियमो के पालन किये जाने हेतु जागरुक किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय प्रकाश सेमवाल द्वारा पुलिस विभाग द्वारा उपरोक्त पहल के माध्यम से छात्र –छात्राओं एवं आम जनमानस को जागरुक किये जाने की सरहाना की ।
इस दौरान निबन्ध व चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिताए आयोजित किए जाने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।
जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में कुo शिवानी प्रथम, कुo सीमा द्वितीय व कुo मानसी तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम
कुoसमीक्षा, द्वितीय कुo सलोनी तृतीय कुo आरती रही ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय प्रकाश सेमवाल,चौकी प्रभारी कुमाल्डा विनोद कुमार, हे0का कुलदीप बगासी, संजय बलूनी,भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे ।