
15 वर्षों से फरार अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने धर दबोचा
पिथौरागढ़ एस0पी0के कुशल नेतृत्व में पिथौरागढ़ पुलिस ने 15 वर्षों से फरार अभियुक्त को धर दबोचा
अभियुक्त पर वर्ष 2009 में 2 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।
अभियुक्त को 2022 में मृतक घोषित किया जा चुका था।
अभियुक्त के विरूद्ध 2 लाख 75 हजार रूपये के गबन के मामले में दर्ज था मुकदमा ।
बता दे कि दिनांक 14.04.2008 को गांधी चौक निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि दिनेश चन्द्र निवासी पुनेड़ीमहर द्वारा उनके साथ 2 लाख 75 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है ।
जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 409 भा.द.वि. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । जोअभियुक्त फरार चल रहा था ।
पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश चन्द्र पुनेठा उपरोक्त को चिम्स्यानौला से गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।