
खबर सागर
बंजर भूमि को आबाद कर रहे युवा सरकार की योजनाओं का उठा रहे लाभ
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जहां एक ओर लोग विभिन्न आवश्यकताओ के चलते लगातार गांव से पलायन कर रहे है जिससे यह गांव घोष्ट विलेज में तब्दील होते जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिवर्स पलायन कर अपने गांव को आबाद करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक व्यक्ति जो लंबे समय से मेट्रो सिटी में नौकरी कर रहा था ।
वहीं अब अपने गांव क्यूराली को आबाद करने के लिए कृषि और बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। क्यूराली गांव के रहने वाले आनंद नेगी ने 35 सालों से बंजर पड़ी भूमि को आबाद कर इसमें कृषि और बागवानी का कार्य कर रहे हैं। वहीं साल 2022 में 550 सेब के पौधे लगाकर इस बार उसमें अच्छे फल भी आये है और अब 1000 नये पौधे लगाने का विचार है।
आनंद नेगी ने सरकार की योजनाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि अगर पहाड़ का युवा सरकार की योजनाओं का लाभ ले तो उसे पलायन करने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है 10 हजार की नौकरी के लिए पहाड़ का युवा बड़े शहरों की ओर रुक कर रहा है जबकि वह सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने ही क्षेत्र में बेहतर काम करके दूसरों को रोजगार भी दे सकता है ।
उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने का बेहतर काम कर रही है लेकिन युवा उसे रोजगार को नहीं समझ पा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका गाँव कोट ब्लॉक में पड़ता है और वह लंबे समय गाँव आने का विचार बना रहे थे साल 2022 से उन्होंने 100 नाली खेतो को आबाद करना शुरू कर दिया है ।
यहाँ विभिन्न प्रकार की सब्जियां दाल आदि उगा रहे है। साथ ही सेब उत्पादन पर उनका विशेष ध्यान रहे है।