
खबर सागर
एनएसयूआई के छात्रों ने सरकार का पुतला दहन किया
बागेश्वर में एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष पर प्रदेश सरकार द्वारा एक तरफा कार्यवाही किये जाने विरोध में एनएसयूआई ने सरकार का पुतला दहन किया गया । और उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को ज्ञापन सौंपा ।
छात्रों का कहना है कि यदि छात्र संघ अध्यक्ष को रिहा नही किया गया तो एनएसयूआई सड़को पर आन्दोलन करेगा ।
छात्रों ने कहा कि बागेश्वर में हुए घटना को पुलिस द्वारा सरकार के दबाव में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया ।
कर्नप्रयाग महाविद्यालय , पीजी कॉलेज गोपेश्वर सहितजिले के तमाम कॉलेजों में लगातार विरोध प्रदर्शन किये गए।
दरअसल 29 जुलाई, 2024 को राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में एनएसयूआई एवं एवीवीपी छात्र गुटों के बीच मारपीट व गाली गलौच को लेकर पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों की तहरीर पर एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है । जिसके बाद एनएसयूआई के छात्रों में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है ।
जिसके चलते चमोली जिले में एनएसयूआई के छात्रों ने आज सरकार का पुलता दहन कर नारेबाजी की ।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आयुष नेगी ने कहा की यदि एक सप्ताह के अन्दर हमारी न्यायोचित मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है ।
तो हमें पूरे चमोली जिले में आन्दोलन को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।