
खबर सागर
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं कि बढ़ सकती है मुश्किलें ।
ED ने दोनों को पूछताछ के लिए किया तलब I
हरक सिंह रावत को दो अप्रैल जबकि अनुकृति गुसाईं को तीन अप्रैल को ईडी दफ्तर में किया गया है तलब ।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत पाखरो टाइगर सफारी निर्माण घपले में अवैध लेन-देन का है आरोप ।
ईडी ने सात फरवरी को हरक समेत उनके करीबी और कुछ आईएफएस अधिकारियो के ठिकानों पर की थी छापेमारी ।
ED ने हरक सिंह रावत को 29 फरवरी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।