
खबर सागर
अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस पूछताछ में तीन अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आये हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
दरअसल कल देर शाम विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाल क्षेत्र से चैकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
जिनकी निशानदेही पर धोलातप्पड़ क्षेत्र से खंडहर में छिपाकर रखी गई चोरी की आठ अन्य मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए प्रकाश में आए एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य हैं जो घुमने के बहाने इधर उधर घुमते में और मौका पाते ही मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ करके अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेच देते हैं।