उत्तराखंड
प्रशिक्षण कार्यशाला से नदारद कर्मचारियों की अब खेर नहीं – अपूर्वा पांडे

खबर सागर
लोकसभा चुनाव को लेकर
आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला से नदारद रहने वाले कर्मचारियों की अब खेर नही।
स्वीप की नोडल अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित ट्रेनरों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक वह निष्पक्ष संपन्न करवाने में जिला निर्वाचन विभाग लगा हुआ है ।
इसी कड़ी में अगर प्रशिक्षण के दौरान कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है ।
उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे ट्रेनिंग के दौरान उपस्थित रहे वरना उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।