
खबर सागर
आगामी 1 अप्रैल से विद्युत बिलों में प्रति यूनिट सरचार्ज बढ़ाने के फैसले का व्यापारियों ने विरोध किया है। नगर व्यापार मंडल ने आज चैक बाजार में धरना-प्रदर्शन किया ।
फैसले को वापस लेने की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जाहं एक ओर से कई राज्य सस्ती दरों में बिजली जनता को दे रहे ।
वही उत्तराखंड जो बिजली उत्पादन में सर्वोच्च स्थान रखता है यहां की जनता को महंगी दरो में बिजली प्राप्त हो रही है।
अब सरकार ने 1 अप्रैल से प्रति यूनिट सरचार्ज बढाने का फैसला किया है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि सरकार व्यापारी की मांगों को अनदेखा कर रही है।
अगर सरकार का यही रवैया रहा तो व्यापारी आगे इसका खुलकर विरोध करेंगे और व्यापारियों का समर्थन मिला तो लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।