
खबर सागर
राजधानी देहरादून में विक्रम की सवारी क्षमता पर नियंत्रण
राज्य की राजधानी देहरादून में ऑटो शेयर यानी विक्रम वाहनों की सवारी क्षमता पर आरटीओ अब लगाम कसने की तैयारी में है।
बता दें कि विक्रम में चालक के साथ पहले दो सवारियां बैठाई जाती थी, जिस पर आरटीओ ने लगाम कसते हुए अब चालक के साथ वाली सीट को हटाने के निर्देश दे दिए हैं।
इस बात को लेकर आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने कहा कि विक्रमों की मूल क्षमता 6+1 है लेकिन वर्ष 2016 में एक सर्टिफिकेट में कहा गया था कि कुछ विक्रम 8 सीटर हो सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब हाई कोर्ट की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि ।
विक्रमों को क्षमता 6+1 रहेगी जिसे देखते हुए विक्रम चालक के साथ की सीट को हटवाकर वहां पर जाली लगाई जा रही है।