
खबर सागर
यमुना नदी पर 300 मेगावाट लखवाड़ बांध प्रभावित कास्तकारो अपनी समस्याए व मांगों को जमुना पुल में एक आवश्यक बैठक आयोजित कि गई है । जिसमे प्रभावितों ने जमीन के उचित रेट या जमीन के बदते जमीन व अनुदान अनुग्रह राशि दो करोड की मांग की है।
रविवार को जमुना के समीम रिसोट में
लखवाड़ बांध विकास एवं सहकारी श्रम समिति के अध्यक्ष बचन सिह की अध्यक्षता में बैठक आहुत हुई । बैठक में प्रभवित कास्तकार सहित जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
बैठक में कास्तकारों की मांग की
लखवाड़ बांध जल विद्युत परियोजना में कास्तकारो ने अपनी पुस्तानी भूमि हमेशा के लिए दी है। जिसमे सरकार से प्रभावितों के हित को ध्यान मे रखते हुए भूमि के उचित रेट या भूमि के बदले इसी क्षेत्र में दी जाए । तथा प्रभावितों के परिवार को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए ।
तथा उत्तराखंड जल विद्युत निगम के द्वारा एक करोड़ एक लाख पचास हजार की जो अनुदान अनुग्रह राशि के बजाय दो करोड करने की मांग की ।
बैठक में तथा लखवाड़ बांध परियोजना के पुर्ण प्रभावित गांवों को पूर्ण रूप से विस्थापन किया जाए । सहित मुददो पर चर्चा के
साथ सर्व सहमती से प्रस्ताव पारित किया गया ।
वही वक्ताओ ने चेतावनी दी क यदि प्रभावित कास्तकारों की जायज मांग पूरा न होने पर आन्दोलन किया जायेगा ।
इस मौके पर समिती के अध्यक्ष बचन सिंह पुण्डीर, जिपं सदस्य कविता रौछैला,जितेन्द्र सिंह चौहान, सिया सिह चौहान, महिपाल सिह सजवाण,अनिल सिंह पंवार, जयपाल सिंह राणा, आन्दन सिह, रामेश तोमर, राणवीर सिह, प्रदीप कवि,शरण सिंह पंवार, सरदार सिंह रावत, अनूप सिंह पंवार, विक्रम सिंह कैन्तुर प्रवीन नौटियाल, आदि उपस्थित थे ।



