एचएनबी विश्वविद्यालय के पौड़ी के छांत्र संगठन की तालाबंदी प्रदर्शन

खबर सागर
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में NACC की मॉक टीम के पहुंचते ही छात्र संघ नेताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी और कॉलेज परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया दरअसल छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतिक असवाल और छात्र नेताओं का आरोप है की कॉलेज प्रशासन उस दौरान ही कॉलेज की खामियों पर नजर डालता है ‘
जब NACC टीम कॉलेज सर्वे के लिए पहुंचती है इसके बाद कॉलेज की समस्याओं को दरकिनार कर दिया जाता है, छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक असवाल ने बताया की साल भर से छात्रों को वाईफाई की सुविधा नहीं दी गई लेकिन NACC की विजिट होते ही रातों रात वाईफाई एक्टिव कर दिए गए छात्र नेताओं ने आरोप लगाया की पौड़ी कैंपस के साथ दोहरा चरित्र अपनाया जा रहा है ।
विश्वविद्यालय के श्रीनगर बिड़ला परिसर में छात्रों की सुविधा के लिए बस सेवा दी गई है लेकिन पौड़ी में कॉलेज छात्र आज भी बस सेवा से वंचित हैं इसके साथ ही कॉलेज की सड़क खस्ताहाल पड़ी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया न ही जिम्मेदार विभाग ने कोई कदम नही उठाए ।
छात्र संगठन का कहना है की बेहतर ग्रेड पाने के लिए NACC टीम से खामियां छिपाई जा रहा है वहीं परिसर निदेशक ने बताया की छात्रों कि मूलभूत सुविधा को दुरुस्त करने के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे।