जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा थौलधार के अध्यक्ष विनोद भट् बने

खबर सागर
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा थौलधार का त्रैवार्षिक अधिवेशन दिनांक राजकीय इंटर कॉलेज कमान्द के सभागार में आयोजित किया गया।प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं द्वितीय सत्र में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
त्रैवार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट जयबीर सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का वह अंग है जिसके कंधों पर देश के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है।
सर्वांगीण विकास युक्त शिक्षा ही एक अच्छे नागरिक का निर्माण करती है। उन्हें विश्वास है कि प्रत्येक शिक्षक इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।
द्वितीय सत्र में त्रैवार्षिक संगठन चुनाव में अध्यक्ष पद पर विनोद प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह असवाल,मंत्री राकेश चमोली, कोषाध्यक्ष विजय सिंह,
संयुक्त मंत्री पद पर श्रीमती सविता बडोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुनेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष रामानुज बहुगुणा, चुनाव पर्यवेक्षक लाखी सिंह असवाल, अखिलेश उनियाल, सचिदानंद रतूड़ी, अरविंद डबराल, आदि मौजूद रहे।



