उत्तराखंड
बिजली के बढते को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

खबर सागर
बिजली के बढ़ते दामों के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने आरोप लगाया कि सरकार के राज में तेजी से बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे है।
इस सरकार के राज में आम आदमी को घर चलाना भारी पड़ रहा है। बिजली के दाम कम करने की बजाए लोगों के कनेक्शन काटकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग कि है कि बिजली के बढ़े हुए दाम वापस हो और आम आदमी के बिजली के कनेक्शन न काटे जाए। मांग पूरी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।