खबर सागर
देहरादून शहर में स्थानीय डेयरी विक्रेताओं द्वारा गंदगी फैलाए जाने की शिकायतों पर नगर निगम एक्शन मोड में नजर आ रहा है ।
जिसके चलते मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने टीम के साथ देहरादून की 16 डेयरी स्थलों का औचक निरीक्षण कर कारवाई करते हुए कुल 79 हजार रुपए के चालान किए।
जानकारी देते हुए डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि डेयरी मालिकों द्वारा पशुओं के मल–मूत्र को नालियों में बहाने की शिकायतें लगातार जनता से मिल रही थी।
जिस वजह से नालियों के चोक होना और पानी जमा होना पाया जा रहा था ।
ऐसे में तत्काल संज्ञान लेते हुए इनका चालान किया गया और भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।