अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत विभागों के जवानों ने चलाया जन जागरुकता अभियान

खबर सागर
अग्निशमन सप्ताह को लेकर उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा की पहल पर मसूरी में अग्निशमन अभियान चलया ।
इस दौरान फायर कर्मियों ने किताबघर से माल रोड़ होते हुए पिक्चर पैलेस तक जन जागरुकता तहतअभियान रैली निकाली ।
अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती है ।
साथ ही स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग ने रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए।
विभाग की टीम ने अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री बांटते हुए आग लगने पर अग्निशमन विभाग को सूचना देने की अपील की ।
अग्निशमन कर्मचारियों ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में लोगों को बहुमंजिला भवनों व होटलों में अग्निसुरक्षा, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा, अस्थाई भवन व पंडाल में अग्नि सुरक्षा, रेस्टोरेंट, स्वीट शॉप, डेयरी और कपड़े आदि की दुकानों में अग्नि सुरक्षा के समय बचाव की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बीड़ी, सिगरेट, बिजली स्विच ऑफ पर विशेष सतर्कता बरतने की जानकारी दी।



