
खबर सागर
सड़क की मांग के लिए क्रमिक आन्दोलन 11 वें दिन भी जारी रहा
मोहनखाल – चोपता – तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के ग्रामीणों का क्रमिक आन्दोलन 11 वें दिन भी जारी रहा।
दोनों जनपदों के विभिन्न गावों के ग्रामीणों द्वारा प्रतिदिन आन्दोलन को अपना समर्थन दिया जा रहा है।
क्रमिक आन्दोलन समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि मोहनखाल- चोपता – तुंगनाथ मोटर मार्ग का आधा निर्माण कार्य 70 के दशक में पूरा हो गया था ।
तथा मोटर मार्ग का शेष कार्य पूरा होने पर दोनों जनपदों के 324 गांवो में तीर्थाटन – पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगें।