स्वीप कार्यकम के तहत मतदाताओं किया जा रहा जागरूक

खबर सागर
मतदान के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने को लेकर चमोली जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले भर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान स्वीप कार्मिकों की ओर से वोटर अवेरनेस फॉर्म के सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदाता चौपाल, महिला चौपाल, नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदान का संदेश दिया गया।
स्वीप कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉक्टर दर्शन सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया ।
स्वीप अभियान के तहत जनपद के लो वोटर टर्न आउट बूथों में मतदाता अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग व वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से , मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इसके साथ ही बाइक रैलीनिबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेत किया जा रहा है ।
वही कल पूरे जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत रैली के माध्यम से आमजन को पद्दन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिले में 75% से अधिक की वोटिंग इस बार हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।