
खबर सागर
नरेंद्र नगर के रामलीला मैदान में एक दिवसीय विज्ञान संगोष्ठी हुई आयोजित
नरेंद्र नगर के पालिका रामलीला मैदान में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का मुख्य मकसद बच्चों को कंप्यूटर के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बेहतर ज्ञान देना था ।
इस ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में विकासखंड के 50 विद्यालयों से कक्षा 6 से 10 तक के 60 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया,
विज्ञान संगोष्ठी में बच्चों ने भाषण तथा लेखन में अपनी हुनर का प्रदर्शन किया ।
संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना का विकास करना और नई तकनीक की जानकारियां हासिल कराना था ।
संगोष्ठी में छात्र-छात्राएं बड़े उत्साहित नजर आए, बच्चों का यह भी कहना था कि उन्हें इस संगोष्ठी में एक दूसरे से भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिला ।
कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी व थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने सरस्वती के चित्र का अनावरण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया ।