
ख़बर सागर
रामनगर में वाहन स्वामी ने 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
आपको बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की फिटनेस को लेकर लंबे समय से वाहन स्वामी आंदोलन कर रहे हैं, वहीं उन्होंने परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्पीडन करने का आरोप लगाते हैं 18 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए वाहनों का संचालन बंद करने का ऐलान किया है।
वाहन स्वामियों का आरोप है कि रामनगर में सहायक परिवहन अधिकारी का कार्यालय होने के बाद भी वाहनों की फिटनेस हल्द्वानी से कराई जा रही है जबकि पूर्व में यह कार्य रामनगर में ही किया जाता था ।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में फिटनेस का कार्य करने से वाहन स्वामियों को जहां एक और परेशानी उठानी पड़ रही है तो वही निर्धारित मूल्य से भी कई गुना अधिक मूल्य फिटनेस करने वाले लोगों द्वारा वसूला जा रहा है जिससे वाहन स्वामियों की जेबो पर अतिरिक्त भार पड रहा है ।
उन्होंने कहा कि वाहन स्वामी अब इसे सहन नहीं करेंगे उन्होंने पूर्व की भांति रामनगर से ही फिटनेस कराने की मांगकी है तो वहीं बुधवार समस्त वाहन यूनियन की हुई ।
संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 सितंबर से रामनगर में सभी व्यावसायिक वाहनों का संचालन बंद रहेगा केवल एम्बुलेंस दूध एवं स्कूल बसों को छूट दी जाएगी यदि इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो इन वाहनों का भी संचालन बंद किया जाएगा I
इस दौरान मौजूद वाहन स्वामी ने परिवहन विभाग एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते हुए प्रदर्शन किया।