
खबर सागर
सराइंका नैनबाग में शिक्षक एसोसियन के अध्यक्ष बने धीरेद्र पंवार
विद्यालय व छात्र छात्राओं के सर्वागिण विकास को लेकर सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग में शिक्षक अभिभावक संघ की नवीन कार्यकारणी के गठन पर बैठक आयोजित हुई । जिसमें अध्यक्ष पद पर धीरेन्द्र सिंह पंवार व सचिव में कैलाश सिंह रावत को चुना गया ।
शनिवार को सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग में शिक्षक अभिभावक संघ की हुई । बैठक में विद्यालय की भूमि पर अवैध अतिक्रम गंदगी फैलाने पर अवैध तार व पाईप को एसोसियन के सदस्यों द्वारा हटाया गया । तथा चेतावनी दी कि भविष्य में विद्यालय में आवश्यक गंदगी अवैध अतिक्रम पर आदि पर सख्त कार्यवाही कि जायेगी ।
इसके अलाव विद्यालयों के विकास के साथ छात्र छात्राओं मे पठन – पाठन पारदर्शिता लाने को आवश्यक बच्चों बाहर जाने पर भी चर्चा के प्रतिबंधित किया गया है।
तथा अन्य कई विद्यालयों की समस्याओं बिन्दुओं व नशा आदि पर गहनता के साथ चर्चा कि गई|
नवीन कार्यवाही में अध्यक्ष व सचिव के अलाव उपध्यक्ष उपाध्यक्ष चंद शेखर नौटियाल प्रधानाचार्य (पदेन ) कोषाध्यक्ष दिनेश तोमर व सह सचिव रेखा देवी व सदस्य बबीता देवी तिब्बों देवी इंदिरा देवी प्यारो देवी रमेश शाह दीपिका देवी, सुरेश, रजनी देवी सुमन देवी, डोडू दास को सर्व सहमती से चुना गया ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर नौटियाल ने कहा कि विद्यालय व छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रख कर सभी को एक जुट होकर संवांगिण विकास में अपना अपना योग हैं।
इस अवसर पर गम्भीर सिंह पंवार, संदीप सिंह,मनोज नेगी, अतुल कुमार नौटियाल, यशवीर सिंह रावत, विपिन सकलानी, अनमिका बहुगुणा,रीना रावत, महावीर सिंह चौहान, मोनिका, मेघा, प्रमिला चौहान, बचन सिंह,प्रवीन रावत, आदि उपस्थित थे ।