
खबर सागर
मुख्यमंत्री धामी नगर निगम काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड़ शौ निकाला
एक दिवसीय कार्यक्रम में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर पहुँचे जंहा उन्होंने नगरनिगम काशीपुरसे भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली व पार्षदों के पक्ष में पहले मोहल्ला किले से महाराणाप्रताप चोक तक रॉड शो किया ।
इस दौरान काशीपुर की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया उसके बाद मुख्यमंत्री ने मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के पक्ष में सैनिक कालोनी में जनसभा को संबोधित किया ।
इस दौरान नैनीताल सांसद अजयभट्ट काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा पूर्व मेयर उषा चौधरी मौजूद रहे।
वंही मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी ने कहा जनता की भीड़ को देखकर लग रहा है कि दीपक बाली को मेयर बना दिया है वंही उन्होंने जनता से कहा कि मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के साथ साथ सभी पार्षदों के लिए काशीपुर की जनता का आशीर्वाद मांगने आया हूं ।
आज की बात करे तो विकास के लिए तेजी से काम कर रहे है सभी पुराने धार्मिक स्थलों का पुनः निर्माण कार्य और सौन्दर्यकरण का काम किया जा रहा है और काशीपुर का रेलवे स्टेशन हो काशीपुर का हाइवे ओर 1950 करोड़ रुपए की लागत से काशीपुर में पेयजल व अन्य काम किये जायेंगे और 1100 करोड़ रुपए की लागत से अरोमा पार्क की योजना का काम किया जा रहा है ।
डबल इंजन की सरकार किसानों के लिए काम कर रही है इन विकास कार्यो के साथ साथ कई ऐतिहासिक कार्य किये है वो मात्र वंदना योजना हो लेंड जिहाद हो या लव जिहाद हो और थूक जिहाद जैसी जो मानसिक घृणा है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है और राज्य में सुख शांति बनाने के लिए हमने प्रयास किया है और नकल विरोधी कानून बनाने का काम भी भाजपा सरकार ने काम किया है।
राज्य के अंदर बहनो को भाइयो को नौकरी देने का काम सरकार कर रही है वंही कांगेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लेंड जिहाद का काम हुआ है ओर प्रदेश में सख्त से अतिक्रमण हटाने का काम सरकार काम कर रही है ।
कश्मीर में धारा 370 को हटाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है ओर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये वंही कांग्रेस है जिन्होंने दिल्ली में नरसंहार कराने का काम किया है मुख्यमंत्री बोले ओर काशीपुर से जो कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी खड़े हुए है उन्हें अपने बड़े नेता के फोटो लगाने में शर्म आ रही है ।
ओर अगर कांग्रेस के लोग गलती से भी जीत गए तो विकास कार्य ठप हो जाएंगे इसलिए उन्होंने जनता से अपील की है कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाओ और जनता से वादा किया कि अगर काशीपुर की जनता दीपक बाली को मेयर बनाती है ।
काशीपुर का चौमुखी विकास होगा वंही मीडिया से बातचीत में कहा उत्तराखंड की जनता ने जैसे प्रदेश में डबल इंजन लगाया है हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है ।
इस चुनाव में विकास की गति को तेजी प्रदान करने के लिए ट्रिपल इंजन प्रदेश में लगेगा ओर निकायों में ट्रिपल इंजन लगेगा ओर बड़ी बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी ।
काशीपुर नगर निगम में भी भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ओर सभी पार्षद प्रत्याशी विजय होंगे सभी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा