
खबर सागर
केदारनाथ धाम में खिली चटक धूप
भंयकर बारिश के चलते हिमालय में विराजमान ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम का जन जीवन अस्त व्यस्त बना है।
जिससे धाम का पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हुई क्षति के कारण पैदल यात्रा बंद की गई है ।
जिसमें पुनः प्रारम्भ करने हेतु पैदल ओर सड़क मार्ग पर युद्ध स्तर पर कार्य गतिमान है।
वही आज केदारघाटी में मौसम साफ रहने से हेली सेवाओं ने उड़ान भरी।
जिनसे श्रद्धालु धाम में दर्शन करने पहुंच सके।