
खबर सागर
भाजपा के पांच समर्थित प्रत्याशीयों ने जन सैलाब के साथ किया नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पांच सर्मित प्रत्याशीयों ने अपने अपने समर्थक के जन सैलाब के साथ जिला मुख्यालय नामांकन पत्र दाखिल किया है।
शुक्रवार को जौनपुर के बिष्टौसी वार्ड से रामदयाल शाह, सरतली वार्ड संख्या 14 से राजेश सजवाण, बग्लों की काण्डी से श्रीमती ममता बेलवाल, थाना से श्रीमती जमुनावती नौटियाल, ख्यार्सी वार्ड से श्रीमती पवन देवी ने अपना – अपना नामांकन पत्र अपने दल बल व हर्ष उल्लास के साथ दाखिल कर लिया है।
- जब कि नामांकन दाखिल करने वालें में थान वार्ड से श्रीमती जमुना वती नौटियाल दुसरी बार चुनाव मैदान में उतरी है। शेष सभी प्रत्याशी पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे है।
इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष व भाजपा नेता, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष सुभाष रमोला,जौनपुर मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, नैनबाग मणडल अध्यक्ष नरेश पंवार,जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा,राजेंद्र कोली,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयेन्द्र बिजल्वाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोश कोठारी,मीडिया प्रभारी रविंद्र रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुनम बंकवाण, महांमत्री सुनील सेमवाल,पूर्व महामंत्री जयपाल कैरवाण, महादेव प्रसाद शास्त्री, विक्रम सिंह, जयवीर सिंह, बलवीर सिंह रावत आदि उपस्थित रहेl