उत्तराखंड
यमुनोत्री गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्गकई जगह से बाधित

खबर सागर
लगातार बारिश होने के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित होता जा रहा है ।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास मालवा आने से अवरुद्ध हुआ था जिसे खोल दिया है ।
तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झरझर गाड व डाबरकोट के पास मलवा आने से अवरूद्ध हुआ है एन0एच0 एवं द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है।
यमुनोत्री राजमार्ग खरादी से आगे किशाला पुल से पहले मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं। आप देख सकते हैं ।
वीडियो में की जान को जोखिम में डालकर यह बाइक वाला किस तरह इस मलबे को पार कर रहा है ।
वही मौसम विभाग द्वारा 5 दिन के लिए ये लो अलर्ट किया गया है ।