
खबर सागर
गंगोत्री धाम में दिखा मां गंगा का रूद्र रूप स्नान घाट से लेकर दुकानों तक पहुंचा पानी
उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से है जहां मां गंगा का रूद्र रूप देखने को मिल रहा है । गंगोत्री धाम में मां भागीरथी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है ।
स्नान घाट से लेकर दुकानों तक अब पानी पहुंचाना शुरू हो गया है ,वहीं भागीरथी नदी भागीरथी शीला तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ।
जो नदी से 20 मीटर दूर थी जिससे गंगोत्री धाम में अफारा तफरी माहौल फैला हुआ है आप वीडियो में देख सकते हैं कि पानी कैसे बढ़ता जा रहा है ।
वही जल पुलिस और sdrf टीम पुलिस विभाग मौजूद है लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रहा है।
वही गंगोत्री धाम के पुरोहित अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रही है ।
वही गंगोत्री समिति के अध्यक्ष संजीव सेमल जी का कहना है कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है की मां गंगा का जलस्तर भागीरथी शीला तक पहुंचाने की प्रयास कर रही है ।