
खबर सागर
टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने नैनबाग व थत्यूड़ में क्षेत्र चुनाव प्रचार व रैली निकाल कर जन सर्पक कर वोट मांगे ।
शनिवार को मुख्य बाजा नैनबाग में कार्यकर्ता के साथ रैली निकाली और सुमनक्यारी में बैठक कर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव में जुट जाएं ।
‘ इस दौरान खरसोन क्यारी , परोगी ,
गगखेत, पर्यटन घाटी व मुख्य बाजार थत्यूड डांणा रैली निकली के बाद अलमस व रोतू की बेली में पार्टी क वोट देने की अपील की है।
जोत सिंह गुन सोल ने कहा कि आज टिहरी गढ़वाल में परिर्वतन का समय है कि एक तरफ राजा रानी तो दुसरी तरफ प्रजा के साथ साथ चलने वाला सेवक है।
उन्होने कहा का कि जो भी भ्रष्टाचारी भाजपा में .जाने के बाद वाशिंग मशीन में धो कर पाक साफ हो जाते हैं । और भाजपा बडी बडी कपंनीयां व सरकारी इकाईयों को बेचने में लगी ।
उनहोने कहा कि लगातार कांग्रेस महिलाओ के सम्मान, बेरोजगारी, मंहगाई व तनासाई की आवाज व लोक तंत्र बचाऔ की लड़ाई लड रही है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, मनमोहन सिंह मल्ल, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व अध्यक्ष शाती प्रसाद भट्, बिक्रम सिंह पंवार,डॉ विजेंद्र सिंह रावत,ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन लाल नौटियाल, आन्दन सिंह बेलवाल,कुंवर सिह भंगरी, सरदार सिंह कंडारी,जोत सिंह रावत , गम्भीर सिंह रावत, प्रदीप कवि ,जनार्दन प्रसाद ,अतोल सिंह गुसाई, सरोज देवी अध्यक्ष व्लाक महिला मोर्चा , शरण सिंह पंवार, अनिल कैंतुरा,लाखी सिंह, टीकम सिह रावत, मोहन लाल निराला,आदि उपस्थित थे ।