
खबर सागर
जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में हाइड्रा की टक्कर से एक महिला कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गई ।
घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना रविवार शाम की है,जब कांता अग्रवाल नामक महिला हैड कांस्टेबल इंद्रा चोक पर ड्यूटी दे रही थी कि इतने में एक हाइड्रा ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गई।
इस दौरान हाइड्रा का एक टायर पुलिसकर्मी कांता के पैर पर चढ़ गया, जिस कारण पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गई।
उसे तुरंत इंद्रा चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका इलाज चल रहा है।
अब इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस घटना के बाद फरार हाइड्रा चालक को तलाश कर रही है।