
खबर सागर
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हरिद्वार दौरे पर
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार पहुंचे नायब सिंह सैनी ने पतंजलि के शिक्षण संस्थान आचार्य कुलम के 12वें वार्षिकोत्सव में शिरकत की।
मुख्यमंत्री के पतंजलि पहुंचने पर योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आचार्यकुलम के छात्रों और साधु संतों के बीच आकर वे खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं।
आचार्यकुलम के छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर देश नहीं दुनिया में नाम कमा रहे हैं। हरियाणा में भी बहुत जल्द हरिद्वार स्थित आचार्य कुलम से सौ गुना बड़ा आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान स्थापित होगा।
जिसमें दुनिया भर के छात्र शिक्षा लेने पहुंच सकेंगे। वहीं योग गुरु स्वामी रामदेव का कहना है कि हरियाणा में जल्द आचार्यकुलम की आधारशिला रखी जाएगी।
वैदिक और आधुनिक शिक्षा के समावेश वाले आचार्यकुलम में दुनिया भर से एक लाख छोटे स्कूली छात्रों से लेकर स्कॉलर तक शिक्षा लेने के लिए पहुंच सकेंगे।