
¦खबर सागर
जौनपुर के पौराणिक लोक संस्कृति में मेले ( थौलु ) की एक धरोहर के रूप में कामय है । जिसमें आज जाखधार में आयोजित मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड के साथ नाग देवता के दर्शन कर मन्नत मांगी ।
नैनवाग के तहत जाखधार में आयोजित प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य व दिव्य मेले का आयोजन किया हुआ । जिसमें भारी संख्या में दूर दराज से लोगों ने मेले में शिरकत अपनी पौराणिक लोग संस्कृति की धरोहर को जीवित रखने पर बारी-बारी से तांदी व रासों की सुन्दर प्रस्तुती दी ।
दोपहर बाद ग्राम म्याणी नाग देवता की डोली ढोल नगाड़े के साथ मेले स्थल पर पहुंची ,जहां पर स्थित मंदिर में
लोगों ने नाग देवता की डोली के दर्शन कर मन्नतें मांगी । और देव से सुख समृद्धि के साथ अच्छी फसल की कामना कि ।
उसके बाद लोगों ने नाग देवता की डोली को बारी-बारी से नचाकर अपने आराध्यक्ष के प्रशन्न व दर्शन किए ।
मेले में विभिन्न जगह सहारनपुर विकास नगर व स्थानों से दुकानदार पहुंचे जहां महिलाओं बच्चों आदि लोगों ने जमकर खरीदारी की ।
मेले में मुख्य बात रही की मौसम में विभाग के सटिक जानकारी के चलते आसमान में बादल छाए होने से मेलार्थीयों ने राहत की सांस
ली और मेले का जमकर आनंद उठाया ।
मेले में संतराम पंवार , हुकम सिंह रमोला सोहन लाल आदि का कहना है कि पौराणिक समय मेला आयोजित हो रहा है। जिसमे शासन प्रशासन से मेले का राज्य मेला घोषित करने की मांग की है।
इस मौके सूरज सिंह, लाखी सिह, बयन सिह , दिनेश पंवार,गोपल सिंह, चमन सिंह कैन्तुर ,सुरेन्द्र सेमवाल , नरेश
नौटियाल, सोहन सिंह , सरदार सिंह, श्रीमती प्रतिमा , अनिता देवी पूलमा देवी , कविता देवी अनिता देवी
आदि उपस्थित थे ।