
खबर सागर
प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को रद्द को राजकीय शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन
राजकीय माध्यमिक शिक्षकों ने आज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
शिक्षकों ने प्रधानाचार्या के पदों को पदोन्नति से भरने की मांग की।
इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी ने धरनास्थल पहुंचकर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया और कहा कि वे इस लड़ाई में शिक्षकों के साथ हैं।
वही, शिक्षकों के अवकाश में रहने के चलते जिले के अधिकांश माध्यमिक विद्यालयें में शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हुई।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वे इस संबंध में स्कूलों से जानकारी ले रहे है।